डेरे को तोड़ने की संभावित कार्रवाई रोकने की मांग:बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री और कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन

हनुमानगढ़7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में रेल मंत्री और कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। - Dainik Bhaskar
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में रेल मंत्री और कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

हनुमानगढ़ में संत शांतिदास बाबा के डेरे को तोड़ने की संभावित कार्रवाई से बचाने की मांग को लेकर बीजेपी ने रेल मंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपे। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में रेल मंत्री और कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग को ज्ञापन दिया। इस दौरान बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने बताया कि टाउन के वार्ड 24 में चुंगी नंबर 6 के पास पिछले कई दशकों से संत बाबा शांतिदास का डेरा स्थित है। डेरे में शिवालय और पवित्र धूणा बना हुआ है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी है। ऐरी ने आरोप लगाया कि संत बाबा शांतिदास के साथ नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकालने और सनातन आस्था से जुड़े इस डेरे को उजाड़ने के लिए नगर परिषद अधिकारियों से मिलकर अवैध कार्रवाई करने में प्रयासरत हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सांठगांठ कर रेलवे कर्मचारियों की सहायता से डेरा बाबा शांतिदास में नगर परिषद की ओर से जबरन कार्रवाई कर संत की कुटिया को तोड़ दिया गया था। तब लोगों के आक्रोशित होने पर कार्रवाई रोक दी गई थी। करीब 4 महीने पहले रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर परिषद सभापति से मिलकर बिना नोटिस दिए अवैध कार्रवाई करते हुए डेरे को तहस-नहस कर दिया। अब एक बार फिर डेरे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सनातन धर्म के आस्था के केंद्र को तोड़ने और हानि पहुंचाने से तुरंत प्रभाव से रोका जाए। नगर परिषद व रेलवे अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आदेशित किया जाए कि डेरे को तोड़ने या नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई नहीं करें। नगर परिषद की कार्रवाई में संलिप्त रेलवे के दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।