घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग करने का मामला दर्ज:दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज कराया मामला, जांच में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हनुमानगढ़ में जंक्शन पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग करने के आरोप में एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। - Dainik Bhaskar
हनुमानगढ़ में जंक्शन पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग करने के आरोप में एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

हनुमानगढ़ में जंक्शन पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग करने के आरोप में एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष ने गवाही देने से रोकने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसआई ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि विनोद कुमार (22) पुत्र राजू कुम्हार निवासी वार्ड 59, सुरेशिया ने रिपोर्ट दी कि रूपेन्द्र अपने दोस्तों के साथ घर में घुसा और मारपीट कर फायरिंग की। पुलिस ने हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एससीएसटी सेल सीओ रमेश माचरा ने बताया कि नरेन्द्र कुमार (35) पुत्र लक्ष्मीनारायण बाजीगर निवासी वार्ड 60, सुरेशिया ने बताया कि विनोद कुमार ने उसे गवाही देने से रोकने के लिए धमकाया। मारपीट की और जातिसूचक गालियां निकाली। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है