कमजोर वर्ग को मुख्यधारा में ला रही सरकार:डॉ. यादव ने दी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

हनुमानगढ़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। - Dainik Bhaskar
राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव शुक्रवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। साथ ही आमजन को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद परियोजना प्रबंधक के साथ भी बैठक की।

इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में राजस्थान की अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कई भागीरथी योजनाएं बनाई। उन योजनाओं के माध्यम से समाज के दबे-कुचले व कमजोर तबके को मुख्यधारा में लाने का काम शुरू किया। उसी अनुरूप आयोग के माध्यम से चल रही योजनाओं की क्रियान्विति कैसे-किस रूप में हो, क्या दिक्कतें आ रही हैं, कितने लोगों को जोड़ा जा रहा है। योजनाओं का कितना प्रचार-प्रसार, कितने लोगों ने इनका लाभ उठाया है, भविष्य में किस तरह की कल्याणकारी योजनाएं बनाकर अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं की श्रृंखला में राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष के रूप में वे प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं।

अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जा रहा है। व्यक्तिगत रूप से वे स्वयं मौके पर भी जा रहे हैं। इन सबके माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि गरीब वर्ग का कल्याण हो और सरकार की योजनाएं आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उसी अनुरूप लोगों को जोड़ने और लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर पूर्व जिला प्रमुख राजेन्द्र मक्कासर, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक आदि ने पगड़ी पहनाकर डॉ. शंकर यादव का स्वागत किया।

पार्षद के घर अभिनन्दन
डॉ. शंकर यादव के हनुमानगढ़ आगमन पर नायक समाज के नागरिकों की ओर से जंक्शन में पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक के निवास पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के नागरिकों ने माला व साफा पहनाकर डॉ. यादव का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शंकर यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जाति-धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

बेबी हैप्पी कॉलेज भी पहुंचे
डॉ. शंकर यादव का शुक्रवार को जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में अभिनंदन किया गया। डॉ. शंकर यादव ने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप एक ब्राण्ड बन चुका है। उन्होंने बेहतरीन प्रयास करने के लिए डायरेक्टर तरुण विजय व चेयरमैन आशीष विजय की सराहना की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
डॉ. शंकर यादव के हनुमानगढ़ आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्षद गौरव जैन के निवास पर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पार्षद गौरव जैन, पूर्व कृउमस अध्यक्ष रामेश्वर चांविरया ने डॉ. शंकर यादव का शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर पार्षद निरंजन नायक, पार्षद अशोक गौरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।