नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:घर से बहला-फुसला कर भगा ले गया था, कोर्ट ने भेजा जेल

हनुमानगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने और रेप करने के आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। - Dainik Bhaskar
नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने और रेप करने के आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया।

नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने और रेप करने के मामले में सदर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल ने बताया कि नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान लड़की को दस्तयाब करने पर इस मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा जुड़ गई। मामले में आरोपी मोहनराम पुत्र दयाल बावरी निवासी नुकेरां तहसील संगरिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर एक दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाया। अनुसंधान के पश्चात बुधवार को आरोपी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता लगा उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने 11 सितम्बर को मुकदमा दर्ज करवाया था कि 10 सितम्बर को रात्रि करीब 10.30 बजे वह अपने खेत में पानी लगाने चला गया। घर में उसकी पत्नी, दो पुत्रियां और दामाद था, जो रात्रि को सो गए। उनके सोने के बाद उसकी 15 साल की नाबालिग पुत्री को मोहनराम बहला-फुसला कर भगा कर ले गया। रात करीब 12.30 बजे उसकी पत्नी को जाग आई तो उसकी पुत्री गायब थी। तलाश एवं पूछताछ की तो पता चला कि रात्रि को एक बाइक व एक कार उनके घर के पास आकर रुकी थी।

इसके बाद उन्होंने मोहनलाल के बारे में पता किया तो वह भी घर से गायब मिला। मोहनराम उसकी नाबालिग पुत्री पर पूर्व से ही बुरी नजर रखता था। मोहनराम ने उसकी पुत्री को एक फोन भी बात करने के लिए दिया था। उन्होंने पूर्व में मोहनराम को समझाया भी था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

खबरें और भी हैं...