राजस्थान हाईकोर्ट के जज मनोज गर्ग ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित फैमिली कोर्ट और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण प्रकरण) विशिष्ट कोर्ट के नए भवनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जज गर्ग ने कहा कि वे हनुमानगढ़ में एनआई एक्ट के मामलों की स्पेशल कोर्ट खोलने के लिए प्रयास करेंगे।
इससे पहले जज मनोज गर्ग सुबह सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद कोर्ट भवनों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश संजीव मागो सहित अन्य न्यायिक अधिकारी, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा, पूर्व अध्यक्ष प्रद्युम्न परमार, जोधासिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। भवनों के लोकार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए जज मनोज गर्ग ने कहा कि दोनों कोर्ट का आलीशान भवन बना है। न्यायिक अधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं को कार्य करने का अच्छा व सुनहरा अवसर मिलेगा। अधिवक्ताओं की ओर से हनुमानगढ़ में एनआई कोर्ट खोलने की मांग किए जाने के सवाल के जवाब में जज मनोज गर्ग ने कहा कि नई कोर्ट खोलने की मांग पूरे देश भर की है। जहां भी एनआई कोर्ट खोली जा रही हैं वहां इन कोर्ट को खोलने का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा। साथ ही कहा कि वे हनुमानगढ़ में एनआई एक्ट के मामलों की स्पेशल कोर्ट खोलने के लिए प्रयास करेंगे।
बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा ने बताया कि कोर्ट के दोनों भवनों का निर्माण करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से हुआ है, जो वातानुकृलित हैं। भवनों में भविष्य को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। विशेष योग्यजनों के लिए रैम्प के अलावा टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। फैमिली कोर्ट के भवन में मध्यस्थता के लिए अलग से रूम बनाया गया है। कम्प्यूटर कक्ष भी अलग से बनाए गए हैं। कोर्ट में ऑनलाइन विचारण की सुविधा भी है। जज चैम्बर्स इत्यादि की व्यवस्था की गई है। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद जज मनोज गर्ग ने टाउन में सतीपुरा बाइपास स्थित जीएम रिसोर्ट में आयोजित समारोह में शिरकत की। इसके बाद वे रावतसर के लिए रवाना हो गए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.