ठग को मुर्गा बनाकर पीटने का लाइव VIDEO:मसाला कंपनी का एजेंट बनाने के नाम लाखों का फ्रॉड, लात-घूंसों के साथ थप्पड़ बरसाए

हनुमानगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खुद को मसाला कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले युवक की फर्म मालिकों ने जमकर धुनाई की। व्यापारियों ने प्लानिंग के तहत मसाला कंपनी के प्रतिनिधि को हनुमानगढ़ बुलाया और फिर मुर्गा बनाकर लात-घूंसे बरसाए। पीड़ित युवक ने जंक्शन थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है, जबकि फर्म मालिकों ने अब तक कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है।

शनिवार को मसाला कंपनी के प्रतिनिधि विशाल को व्यापारियों ने पकड़कर मुर्गा बना दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि विशाल ने व्यापारियों के साथ धोखा किया है। कंपनी का एजेंट बनवाने के नाम पर लाखों रुपए लिए हैं।
शनिवार को मसाला कंपनी के प्रतिनिधि विशाल को व्यापारियों ने पकड़कर मुर्गा बना दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि विशाल ने व्यापारियों के साथ धोखा किया है। कंपनी का एजेंट बनवाने के नाम पर लाखों रुपए लिए हैं।

कंपनी का एजेंट बनाने के नाम पर फ्रॉड
बठिंडा (पंजाब) के एक व्यापारी अतुल बंसल ने बताया कि उनके पास सितंबर महीने में बठिंडा निवासी विशाल बंसल आया था। खुद को एक मसाला कंपनी का प्रतिनिधि बताया था। उसने बताया कि कंपनी उनको (अतुल बंसल) भी अपना एजेंट बनाएगी, जिसके बाद उनको शहर में जगह-जगह कंपनी के प्रोडक्ट की सप्लाई करनी होगी। साथ ही कहा कि इसके लिए उनको तीन लाख रुपए लगाने पड़ेंगे। इन रुपयों का उनको ब्याज भी मिलेगा। उसने बताया कि रुपए भिजवाने के 1 सप्ताह बाद कंपनी की ओर से उत्पाद भेज दिए जाएंगे।

अतुल बंसल ने बताया कि उन्होंने विश्वास कर 3 महीने पहले कंपनी को रुपए भिजवा दिए, लेकिन अब तक न तो कंपनी ने अपने उत्पाद भेजे और न ही उनके 7 लाख 60 हजार रुपए लौटाए। युवक कंपनी का पता कभी रेवाड़ी (हरियाणा) तो कभी रूद्रपुर (उत्तराखंड) बताता है। पिछले दिनों बात की तो उसने कहा कि रविवार को कंपनी के प्रोडक्ट उनके पास पहुंच जाएंगे। अब उनको पता चला कि उसकी तरह कई अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की ठगी हुई है।

ठगी का आरोप लगाते हुए विशाल को इस तरह बंधक बनाकर पीटा गया। विशाल ने व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ठगी का आरोप लगाते हुए विशाल को इस तरह बंधक बनाकर पीटा गया। विशाल ने व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शातिर युवक के झांसे में आकर कंपनी को भेजे लाखों रुपए
अबोहर (पंजाब) के जगदीश भाटिया ने बताया कि उन्होंने भी इस कंपनी के झांसे में आकर 15 दिन काम किया और रुपए भी कंपनी को भेज दिए। अब उनको पता चला है कि इन लोगों ने अब तक कई लोगों के साथ ठगी की है। आरोप है कि कंपनी की ओर से मोटी-मोटी सैलरी पर लोग लगाए जा रहे हैं। बाकायदा ऑफर लेटर भी बांटे जा रहे हैं। अब तक किसी को भी एक रुपए तक सैलरी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कंपनी रूद्रपुर (उत्तराखंड) की बताई जा रही है। इस कंपनी के कैटलॉग पर पता किसी और जगह का दिया हुआ है। कंपनी से लोगों को जोड़कर उनसे लाखों रुपए की ठगी की जा रही है।

अपने साथ ठगी करने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने विशाल नाम के युवक को पहले बंधक बनाया, फिर जमकर पीटा। मसाला कंपनी के नाम पर ठगी करने का आरोप है।
अपने साथ ठगी करने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने विशाल नाम के युवक को पहले बंधक बनाया, फिर जमकर पीटा। मसाला कंपनी के नाम पर ठगी करने का आरोप है।

हनुमानगढ़ की फर्म वीएम ट्रेडर्स के मालिक पारस ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत 1 लाख रुपए की टोकन मनी लगवा दी थी। बाकी 4 लाख रुपए लेने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि विशाल बंसल को हनुमानगढ़ बुलाया था। इस दौरान उनको पता चला कि ठग ने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के अबोहर और बठिंडा के व्यापारियों से लाखों रुपए की ठगी की है। इसके बाद उन्होंने मिलकर इस शातिर को पकड़ लिया।

व्यापारियों पर मुकदमा
सीओ सिटी रमेश माचरा ने बताया कि विशाल नाम के व्यक्ति ने जंक्शन सिटी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ कई व्यापारियों ने मिलकर मारपीट की और उसके गले से चेन छीन ली। उसका चश्मा भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने पर उसे जांच में सम्मिलित किया जाएगा। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जसवंतसिंह कर रहे हैं।