हनुमानगढ़ में नोहर फीडर में 332 क्यूसेक पानी चलाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर जसाना वितरिका के 9 किसानों का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को किसानों ने संयुक्त किसान संघर्ष समिति के गोपीराम स्वामी के नेतृत्व में हनुमानगढ़ आए जिला प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल को सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा और पूरा पानी दिलवाने की मांग की।
किसानों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जब से नोहर फीडर बनी है तब से एक बार भी किसानों को अपने हक का पूरा पानी नहीं मिला। नोहर फीडर में 332 क्यूसेक पानी चलाने की मांग को लेकर किसानों ने हर अधिकारी और जनप्रतिनिधि के पास चक्कर लगाए, लेकिन पूरा पानी नहीं मिलने के कारण किसानों ने आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। किसानों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों ने किसानों के साथ किए गए वादे को आज तक पूरा नहीं किया है। इससे किसानों में भारी रोष है।
किसानों ने कहा कि अगर जल्द मांग नहीं मानी गई तो आमरण अनशन पर बैठने वाले किसानों की संख्या बढ़ सकती है। अंतिम सांस तक अपने इस आंदोलन को जारी रखेंगे। वहीं चौथे दिन जिला कलक्ट्रेट के सामने काशीराम ढुकिया, बोहड़सिंह, रमेश घणघस, लालचंद, जयसिंह, ओमप्रकाश महरिया, भानीराम ज्याणी, रमेश कुमार, सतपाल पूनिया का आमरण अनशन जारी रहा। रामकुमार सहारण, गुरमेल सिंह, चरण सिंह, ओम बिजारणिया, हेमराज बिजारणिया, मोहन पूनिया, पवन मान, ओम ज्याणी, राधेकृष्ण बिजारणिया सहित अन्य किसान धरने पर मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.