हनुमानगढ़ जेल के औचक निरीक्षण में मिला मोबाइल:एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने ली जेल की तलाशी, बंदी के थैले में मिला फोन

हनुमानगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बंदी के थैले में मोबाइल मिलने पर उसके खिलाफ जंक्शन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। - Dainik Bhaskar
बंदी के थैले में मोबाइल मिलने पर उसके खिलाफ जंक्शन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हनुमानगढ़ जिला जेल में बुधवार को शिकायत के आधार पर अचानक छापा मारा गया और निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान एक मोबाइल फोन के अलावा ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन एक बंदी के थैले से बरामद हुआ। इसको लेकर बंदी के खिलाफ जंक्शन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपखंड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। जिला कारागृह के निरीक्षण की कार्रवाई से एकबारगी जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस जाब्ते के साथ बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर से थैले से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस मोबाइल फोन का कौन उपयोग कर रहा था, इसकी जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है। इस बारे में जंक्शन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।