युवक से मारपीट कर छीना मोबाइल फोन:आरोपियों ने शराब पिलाकर नशे की हालत में पीटा, सिर में लगी चोट

हनुमानगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
लोगों ने बताया कि आईटीआई कॉलोनी में इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है।  - Dainik Bhaskar
लोगों ने बताया कि आईटीआई कॉलोनी में इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। 

हनुमानगढ़ जंक्शन की आईटीआई कॉलोनी में नशेड़ी युवकों द्वारा आए दिन छीना-झपटी करने की वारदातों से मोहल्लेवासी परेशान हैं। गुरुवार को भी नशेड़ी प्रवृत्ति के कुछ युवकों ने एक युवक को पहले शराब पिलाई और फिर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। मारपीट में युवक के सिर में चोट लगी।

स्थानीय निवासी सावित्री देवी ने बताया कि आईटीआई कॉलोनी वार्ड नंबर 2 निवासी जसवंत सिंह पुत्र बूटासिंह निवासी एक दुकान के आगे बैठा था। इस दौरान कुछ युवकों ने उसको पहले शराब पिलाई। जब उसको नशा हो गया तो उन लोगों ने जसवंत सिंह के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। इस दौरान उन्होंने बाली भी छीनने की कोशिश की। मारपीट में जसवंत सिंह के सिर में भी चोट लगी। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है।

मोहल्ले में दुकानदार अमित नायक ने बताया कि आईटीआई कॉलोनी में पूरा दिन नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक घूमते रहते हैं। रेलवे लाइन के पास नशा करने वाले युवकों का जमावड़ा रहता है, जो छीना-झपटी और चोरी की वारदातें करते हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच और पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। इन लोगों में पुलिस का भी खौफ नहीं है। मनरेगा काम से शाम को घर लौटने वाले लोगों के साथ नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक छीना-झपटी करते हैं।