इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार:हत्या के प्रयास के 30 से ज्यादा मामले दर्ज, पुलिस टीम पर की फायरिंग की कोशिश

हनुमानगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने इनामी बदमाश को हथियार और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने इनामी बदमाश को हथियार और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने इनामी बदमाश को हथियार और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। टाउन पुलिस ने मुखबिर की सहायता से बदमाश इरफान खां को गिरफ्तार कर उससे एक अवैध देशी पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश इरफान खां के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं टाउन पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

टाउन थानाप्रभारी शालू बिश्नोई ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्रदेश स्तर पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी सोहनलाल टीम के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली कि हार्डकोर और इनामी बदमाश अपने घर आया हुआ है। अभी अवैध पिस्तौल और कारतूस लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला है। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को सरकारी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं बदमाश पर चुरू पुलिस अधीक्षक ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

पुलिस को देख बदमाश ने लोड की पिस्तौल
टाउन थाना प्रभारी शालू बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर बदमाश देशी अवैध पिस्तौल लोड करने लगा तो कॉन्स्टेबल भागचंद और अमरचंद ने भागकर बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से अवैध देसी पिस्तौल और 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

चोरी, लूट, डकैती के मामलों में था फरार
पुलिस पूछताछ में बदमाश की पहचान हार्डकोर इनामी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान खां (27) पुत्र काले खां निवासी चक 11 आरपी लखूवाली के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाश पर 30 से ज्यादा चोरी, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। साथ ही हरियाणा के कई जिलों में भी बदमाश पर मामले दर्ज हैं। वहीं बदमाश पर चुरू पुलिस अधीक्षक ने 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। टाउन पुलिस ने बताया कि बदमाश इरफान खान पर अब तक 2 दर्जन से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। हनुमानगढ़ जंक्शन में 2013 में लूट, 2013 में ही कोहला फार्म में लूट, 2021 में डीजल चोरी, 2021 में रतनगढ़ ठेके में लूट, 2021 में रतनगढ़ में लूट, श्योदान पूरा में 2021 में शराब ठेके पर लूट, 2021 में ही अनूपगढ़, पदमपुर, चूनावढ़ शराब ठेके पर लूट, 2021 में अजमेर के गेगल में होटल में लूट और 2021 में हरियाणा के भिवानी में भी शराब ठेके में लूट की वारदात करना सामने आया है। 2013 में जंक्शन लूट मामले में कोर्ट से बदमाश बरी हो चुका है। उसके अलावा सभी मामलों में बदमाश फरार चल रहा था।