भांजे ने मामा के घर में घुसकर की मारपीट:लाठी-डंडों से किए ताबड़तोड़ वार, 15 हजार रुपए ले गए

हनुमानगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

हनुमानगढ़ में टाउन थाना क्षेत्र में भांजे ने अपने मामा के परिवार पर हमला कर दिया। आरोपी दीवार तोड़कर घर में घुसे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल व्यक्ति की पत्नी ने एक महिला सहित 3 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और 15 हजार की नकदी लूटने का मामला दर्ज करवाया है। टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी शालू बिश्नोई ने बताया कि मनजीतकौर (30) पत्नी जगपाल निवासी वार्ड 12 चौहिलावाली ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि मैं और मेरा पूरा परिवार दिहाड़ी मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालते हैं। बुधवार शाम को काम से घर लौटने के बाद परिवार ने खाना खाया और फिर कमरे में सो गए। रात करीब 9 बजे मेरा परिवार सो रहा था तो पड़ोस में रहने वाले कांति पुत्र अमरजीत, मुरली पुत्र अमरजीत और सुखप्रीत कौर पत्नी कांति बाजीगर दीवार तोड़कर घर में घुस गए और उसके परिवार पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी कांति रिश्ते में जगपाल के भांजा लगता है।

महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके पति जगपाल और बेटे विजय कुमार के लाठी-डंडों से चोटें मारी। महिला और उसके पति को घसीट कर घर से बाहर गली में ले आए और गली में लाकर थाप-मुक्कों और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जाते वक्त सभी आरोपी संदूक में रखे 15 हजार रुपए भी ले गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी जाते वक्त धमकी दे गए कि अबकी बार तो इतना ही मारा है, अगली बार जान से मार देंगे। टाउन पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सोहनलाल को सौंपी है।