शिवशंकर जांगिड़ को उपभोक्ता जिला विवाद प्रतितोष आयोग हनुमानगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोग को पूर्णकालिक अध्यक्ष और सदस्य मिलने के बाद उपभोक्ता संरक्षण समिति संगरिया ने विश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर संगरिया से हनुमानगढ़ तक प्रस्तावित उपभोक्ता आक्रोश यात्रा स्थगित कर दी है।
जिला उपभोक्ता संरक्षण विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति करने की मांग को लेकर विश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर 15 मार्च को संगरिया से हनुमानगढ़ तक उपभोक्ता आक्रोश पैदल यात्रा निकालने की घोषणा समिति की ओर से की गई थी। इस सम्बन्ध में समिति की ओर से गत दिनों राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग नई दिल्ली अध्यक्ष तथा राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर अध्यक्ष को उपखण्ड अधिकारी संगरिया के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया था। समिति अध्यक्ष संजय आर्य ने बताया कि उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में एक दिसम्बर 2016 के बाद पूर्णकालीक अध्यक्ष मिलने के निर्णय पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपभोक्ता संरक्षण समिति की ओर से ध्यान आकृष्ट किए जाने पर उपभोक्ताओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता को प्रकट करते हुए हनुमानगढ़ जिले के 21 लाख उपभोक्ताओं को विश्व उपभोक्ता दिवस का तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति विश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर होने वाले उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.