पंचायतों ने मांगे 10 लाख तक के कार्य के अधिकार:कलेक्टर से मिले सरपंच एसोसिएशन संगरिया के प्रतिनिधि

हनुमानगढ़10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर सरपंच एसोसिएशन संगरिया के बैनर तले संगरिया तहसील की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। - Dainik Bhaskar
ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर सरपंच एसोसिएशन संगरिया के बैनर तले संगरिया तहसील की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करवाने में आड़े आ रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को सरपंच एसोसिएशन संगरिया के बैनर तले संगरिया तहसील की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन की संगरिया तहसील अध्यक्ष सिमरजीत कौर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिले सरपंचों ने बताया कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों में अधिकतर लोग ढाणियों में निवास करते हैं। ढाणियों में आने-जाने वाले ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या के समाधान के लिए मनरेगा और विभिन्न योजनाओं के तहत ढाणियों को सड़क से जोड़ने की स्वीकृति दी जाए। सरपंचों ने बताया कि पंचायतों की ओर से पक्के कार्य करवाने की स्वीकृति पांच लाख रुपए तक दी जाती है। इससे ऊपर की राशि पर टेंडर प्रक्रिया पंचायत समिति की ओर से स्वीकृत की जाती है। इसलिए पंचायतों को 10 लाख रुपए तक का कार्य स्वीकृत करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत कच्चे कार्य केवल खाला और नहर पर स्वीकार किए जा रहे हैं। इससे मजदूरों को पूरा काम नहीं मिलता। इसलिए कच्चे कार्य, रास्ते व सड़कों के स्वीकार किए जाएं ताकि काम चलाया जा सके। सरपंच एसोसिएशन ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाने की मांग की। इस मौके पर सुरेन्द्र जाखड़, रघुवीर भरनावा, महेन्द्र भाकर, रोशनी, अनिल कुमार, शारदा, गुरसाहिब सिंह, हरविन्द्र सिंह, रमनदीप कौर, रेणु अठवाल सहित कई सरपंच मौजूद थे।