सास को छुड़ाने आई बहू सिर में कुल्हाड़ी के वार से चोट लगने से घायल हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मामला जिले के तलवाड़ा झील पुलिस थाना क्षेत्र का है। तलवाड़ा झील पुलिस थाने में तीन नामजद और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रभान ने बताया कि रोहिताश (40) पुत्र नागरमल मेघवाल निवासी वार्ड 11, गांव खिनानिया ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे उसकी मां सुरस्ती देवी घर के आगे सफाई कर रही थी। तभी गांव का ही मदनलाल पुत्र ख्यालीराम मेघवाल वहां आया और उसकी मां के साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर उसकी पत्नी कंचन और भाभी उर्मिला उसकी मां सुरस्ती देवी को छुड़ाने पहुंची तो रामू उर्फ रामलाल पुत्र ख्यालीराम और बजरंग पुत्र मदनलाल मेघवाल निवासी खिनानिया व दो-तीन अन्य व्यक्ति कुल्हाड़ी और कापा लेकर आए।
रामू उर्फ रामलाल ने जान से मारने की नीयत से उसकी पत्नी कंचन के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया। इससे उसकी पत्नी कंचन के सिर में गहरी चोट आई। इतने में वह वहां आ गया व अपनी मां, पत्नी और भाभी को छुड़वाया। उसने अपनी पत्नी को घायल अवस्था में टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया। रोहिताश के अनुसार मदनलाल बगैरा बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वे उसके परिवार से रंजिश रखते हैं, जो कभी भी जान और माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रभान के सुपुर्द की गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.