दूध उत्पादक सहकारी समिति पर अनियमितता की शिकायत:अध्यक्ष और सचिव पर लगाए आरोप, जांच करवाने की मांग

हनुमानगढ़10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दूध उत्पादकों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर दूध उत्पादक समिति की जांच करवाने की मांग की। - Dainik Bhaskar
दूध उत्पादकों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर दूध उत्पादक समिति की जांच करवाने की मांग की।

हनुमानगढ़ में गांव 41 एनडीआर व पंडितांवाली के पशुपालकों एवं दूध उत्पादकों ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दूध उत्पादकों ने दूध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष और सचिव की ओर से पशु आहार का रेट अधिक वसूलने और सब्सिडी नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि गांव 41 एनडीआर में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के नाम से समिति चल रही है। समिति के सचिव व अध्यक्ष की ओर से पशु आहार के प्रति बैग पर 150 रुपए ज्यादा रेट वसूली जा रही है। समिति पर 700-800 लीटर दूध आ रहा है। मुख्यमंत्री दूध संबल योजना के तहत 5 रुपए प्रति लीटर दूध अपने घर के सदस्यों के खाते में पिछले 12 महीनों से भेजा जा रहा है।

दूध उत्पादकों ने कहा कि उन्होंने पहले भी सरस डेयरी में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। समिति पर नि:शुल्क आने वाले हरे चारे के बीज के भी सचिव रुपए वसूलता है। सचिव ने स्वयं की प्रबंध कार्यकारिणी बना रखी है, जो नियमानुसार गलत है। प्रबंध कार्यकारिणी में सचिव की ओर से अपनी बहनों का नाम दिया गया है। बहन की शादी हो चुकी है और अध्यक्ष व सचिव दोनों पिता-पुत्र हैं। सचिव, अध्यक्ष ने समिति में अपना राजपाट जमा रखा है। समिति का जो लाभ दूध उत्पादकों को मिलना था, वो नहीं मिल रहा है। आज तक लाभ वितरण नहीं किया है। समिति बीएमसी अपने घर पंडितांवाली में लगा रखी है, जो भी नियमानुसार गलत है। पशुपालकों एवं दूध उत्पादकों ने समिति से दूध का सैंपल भरने, अनियमिमताओं की विजिलेंस टीम से जांच करवाने, समिति बीएमसी को 41 एनडीआर में ही लगाने और ऑडिट रिपोर्ट करने की मांग की। इस मौके पर सुरेंद्र जाखड़, राजवीर माली, विक्रम बिश्नोई, ललित कुमार, सुभाष, संजू आदि मौजूद थे।