महिला से बात करने पर युवक के कपड़े उतारकर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। बदमाशों ने युवक की पिटाई का VIDEO भी बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी इलाके का 29 सितंबर का है। VIDEO अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित सुभाष (23) का पास के बडबिराना गांव का रहने वाला है। युवक का गांव में रिश्तेदारों के यहां आने वाली महिला से संपर्क हुआ। दोनों ने एक-दूसरे नंबर ले लिए। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी। पिछले 6 महीने से युवक महिला से बात कर रहा था। महिला के ससुराल वालों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने युवक और उसके घरवालों से समझाइश की।
समझाइश के बाद भी युवक महिला से बात करता रहा। नहीं मानने पर 29 सितंबर को महिला के ससुराल वालों ने कॉल कर युवक को गांव बुलाया। युवक रात साढ़े 12 बजे जैसे ही महिला के गांव ढिलकी पहुंचा 6-7 लोग उसे बंधक बनाकर नथवानिया-मुंशी के बीच एक होटल में ले गए। वहां एक कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतार दिए। पाइप और लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के बाद वहां से युवक को बोलेरो गाड़ी में डालकर खेत में ले गए और तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
युवक के घरवालों को बुलाया
बदमाश बेहोश युवक को घर लाए और उसके पिता और मामा को कॉल कर बुलाया। उनसे कहा कि आपका लड़का हमारे घर में घुस गया था। मौके पर पहुंचे घरवाले युवक को ले गए। घटना के बाद से युवक और उसके परिवार वाले पूरी तरह डर गए। इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
युवक के शरीर पर कई चोट
मारपीट में युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि परिवार वाले युवक को इलाज के लिए जयपुर ले गए हैं।
VIDEO शेयर हुआ तो युवक के पास आए कॉल
बदमाशों ने मारपीट का VIDEO सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद लोगों के युवक के पास कॉल आए तो उसे पूरे मामले की जानकारी मिली।
थाने में नहीं, पंचायत में फैसला
पता चला है कि दोनों गांवों के ग्रामीणों और घरवालों की मौजूदगी में हुई पंचायत में मामले को लेकर राजीनामा हो गया। बडबिराना गांव के सरपंच प्रताप सहारण ने युवक की पिटाई का VIDEO गांव का होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह से किसी को बेरहमी से पीटना गलत है। अगर कोई बात थी तो कानून का सहारा लेना चाहिए था। सरपंच ने बताया कि वे पीड़ित परिवार के साथ है।
7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
गोगामेड़ी थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित ने रविवार को 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि किशन थोरी (32), रविन्द्र मोठसरा (30), रमेश थोरी (31), सुभाष (34), सतपाल (35), सोनू नायक (30) और लाला (33) ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर एक कमरे में ले गए। कमरे में ले जाकर निर्वस्त्र कर पाइप और लात-घूंसों से पीटा और उसे अधमरा कर छोड़ दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तेरा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.