पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार दोपहर बांदीकुई पहुंची और यहां पर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक के पिता के निधन पर आयोजित हुई तीये की बैठक में शामिल हुईं।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जयपुर संभाग के कई राजनेता भी पहुंचे। दोपहर 2:30 बजे करीब पूर्व मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ शहर के बसवा रोड स्थित गिर्राज मैरिज होम पहुंची। यहां पर क्षेत्रीय प्रचारक और बांदीकुई निवासी शिव लहरी शर्मा के पिता रामजी लाल शर्मा की तीये की बैठक का कार्यक्रम चल रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री करीब 25 मिनट तक यहां पर रुकी। इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय प्रचार प्रचारक के पिता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी धर्मपत्नी को ढांढस बधाया।
आधे घंटे तक रहा ट्रैफिक
जाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जाने के बाद भी शहर के बसवा रोड पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। पूर्व मुख्यमंत्री के आने से पहले एवं जाने के बाद तक राजनेताओं के आने का सिलसिला चलता रहा।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सांसद दिया कुमारी, विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा सहित जयपुर, दौसा, अलवर, करौली भरतपुर सहित अन्य जगहों के राजनेता मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.