एक करोड़ की सड़कों के शिलान्यास:40 लाख की सीसी रोड का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सुविधाएं

बस्सी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान धरोहर संरक्षण अध्यक्ष एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के मुख्य आतिथ्य में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बस्सी क्षेत्र में 8 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

राज्यमंत्री द्वारा सीसी रोड धाकड़ बस्ती सियालीया ग्राम पंचायत पालका,सीसी रोड धाकड बस्ती नया पालका, प्रार्थना स्थल विद्यालय भवन नया पालका, सीसी रोड मेघपुरा ग्राम पंचायत पालका, सीसी रोड सामुदायिक भवन के पास जयसिंहपूरा का उद्घाटन तथा सियालीया सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन ग्राम पंचायत पालका,पालका से जयसिंहपूरा सड़क एवं सुदृढ़ीकरण उन्नयन, मेघपुरा से सुवावा सड़क सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन का शिलान्यास किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपजिला प्रमुख बस्सी सरपंच जनक सिंह ने की। अन्य विशिष्ठ अतिथियो में पूर्व पंचायत समिती सदस्य अमरचंद धाकड़,पूर्व सरपंच देवराज सिंह, नंदलाल धाकड़, नर्बदा देवी सालवी, रामलाल धाकड़ थे।

उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड पंच मिठुलाल,उप सरपंच धापूबाई,मंजूबाई,लादूलाल,पिंकी बाई, आशा बाई,चंदा,दुर्गाबाई,भेरुलाल, ओमप्रकाश एवं ग्रामवासियों ने 51 किलो की पुष्प माला तथा साफा बंधवाकर सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

मंचासिन अन्य अतिथियों में पालका सरपंच नेनसिंह मीणा सरपंच देवीलाल धाकड़,सरपंच प्रतिनिधी देवीलाल धाकड़,मोहनलाल धाकड़, दिनेश सोनी, जब्बर सिंह, नंदलाल सालवी, मोहनलाल धाकड, फूलचंद धाकड़, अशोक भट्ट,सौरभ कोठरी, विष्णु काकानी अन्य जनप्रतिनिधी सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।