गड़वाड़ा गांव को विकास की सौगात:गड़वाड़ा से घटियावली तक डामरीकरण सड़क का निर्माण जारी, वाहन चालकों को मिलेगी राहत

बस्सी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गढ़ पांचली से घटियावली ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क घाटा क्षेत्र के ग्राम गड़वाड़ा से घटियावली तक डामरीकरण सड़क का निर्माण प्रारंभ हो गया है। वर्षों से आवागमन में बाधित हो रहे ग्रामीणों को इस सड़क से आवागमन आसान होगा।

सरपंच रिंकू कंवर ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के गड़वाड़ा जो की घटा क्षेत्र पर बसा हुआ है इस सड़क के बनने से घटियावली से नेतावल गढ़ पाली गड़वाड़ा सेमलिया बाल पंचायत शादी पंचायत विजयपुर माणकपुरा अमरपुरा दौलतपुरा भागेरिया उंदरी फालसा होते हुए सीधा नीमच मार्ग से जुड़ा हो जाएगा। पहले घाटा क्षेत्र का रास्ता इतना खराब था कि चार पहिया वाहन बड़ी मुश्किल से चढ़ाई पर चढ़ते थे। अब डामरीकरण सड़क का निर्माण हो रहा है, जिससे वाहनों का आना-जाना आसान होगा। जिससे घटा क्षेत्र के गांव में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापारी क्षेत्र में किसानों के लेनदेन के क्षेत्र में विकास होगा।

राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने घाटा क्षेत्र में रोड बनाने के लिए जो राशि स्वीकृत की उसके लिए सभी ग्रामीण एवं पंचायत क्षेत्र के वासी उनका आभार प्रकट कर रहे हैं।