• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Bassi
  • Disclosure Of Robbery Incident In Kanera's Anoppura Village, Bachhada In Madhya Pradesh, Looted Gold And Silver Jewelery Worth 10 Lakh Recovered

एमपी के बाच्छड़ा गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार:गले पर तलवार रख की थी लूट, जंगलों में 3 किमी पीछा कर पकड़ा

बस्सी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बस्सी के कनेरा थाने के अनोपपुरा गांव में नरेंद्र सिंह के मकान से लूट के मामले का कनेर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में करीब 8 से 10 अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला के गले पर तलवार रख लगभग 35 तोला सोना व चांदी के आभूषण लूट ले गए थे। मामले का कनेरा थाना पुलिस व साइबर सेल ने खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश के बाच्छडा गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार व 1 नाबालिग को डिटेन कर लूट का माल बरामद कर लिया है।

गले पर तलवार रख लूटे जेवरात

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 15 जनवरी को कनेरा के अनोपपुरा निवासी नरेंद्र सिंह के मकान पर उसकी पत्नी व बेटा अपने कमरे में सोए थे। रात करीब तीन बजे 8 से 10 अज्ञात बदमाश घर में घुसे और उसकी पत्नी के कमरे का दरवाजा तोड़कर गले पर तलवार रख उसके पहने गहने मंगलसूत्र व कान के टोप्स खुलवा लिए। साथ ही मकान में पड़े बक्से व पेटी का ताला तोड़ बक्से में रखे जेवरात एवं उसकी पत्नी के करीब 35 तोला सोना चांदी के जेवरात ले गये। इसके अलावा गांव में ही जगपाल सिंह के मकान से एक मोटरसाइकिल चुरा ले गए व पास के सभी मकानों के दरवाजों के बाहर की कुंदी लगा गए।

एसपी ने खुद निरीक्षण कर टीम गठित की

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दुष्यंत ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया। साथ ही पुलिस उप अधीक्षक निंबाहेड़ा आशीष कुमार के मार्गदर्शन में कनेरा थानाधिकारी घेवरचंद के नेतृत्व में कोतवाली निम्बाहेडा से एएसआई सूरज कुमार, थाना कनेरा से हैडकानि नंदकिशोर, साइबर सेल से कानि रामावतार, प्रवीण, कमलेश, थाना कनेरा से कानि हेमराज, माणकराम, मुकेश, रेवताराम, हरप्रीत व बृजमोहन की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

आरोपियों की एक्टिविटी पर रखी नजर

घटना के बाद से ही एसपी दुष्यंत ने मौका मुआयना करने के बाद गठित विशेष टीम द्वारा लगातार घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए व घटना स्थल पर साइबर टीम द्वारा तकनीकी रूप से जानकारी जुटाई। इस तरह की वारदात करने वाले जरायम पेशा लोगों को चिन्हित कर उनकी एक्टिविटी पर नजर रखी, जिस पर टीम को इस वारदात में एमपी के नीमच के पिपलीया रुडी व चड़ौली गांव के बाच्छड़ा जाति के लोगों द्वारा घटना कारीत करना पाया।

3 किलोमीटर पीछा कर 3 आरोपी डिटेन किए

टीम ने सूचना पर संदिग्ध आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी, तो सभी आरोपी जंगलों में छिपे होने की जानकारी मिली। जिस पर टीम द्वारा उनके ठिकानों पर जंगलों में दबिश दी गई। सभी आरोपी भाग गए। जिस पर टीम द्वारा करीब 3 किलोमीटर तक उनका पीछा कर 3 आरोपियों को डिटेन किया। तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के राकेश (20) पुत्र मदन बाच्छडा, सतीश (22) पुत्र पप्पू बाच्छडा व चडोली बस्ती थाना नीमच सिटी निवासी बबलू (25) पिता गुमान जाति बाच्छडा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया एवं घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया गया।

पूछताछ में कबूली वारदात

गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए गए। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया, जिनसे अन्य मामलों में पूछताछ की गई, तो उन्होंने 11 जनवरी को गांव सरसी थाना कनेरा में भी इसी तरह की घटना को अंजाम देने की वारदात कबूल की।

वारदात को ऐसे दिया अंजाम

आरोपी ने घटना से दो-तीन दिन पहले सुने मकानों को दिन में रैकी कर टारगेट बनाते है और घटना के दिन चुने हुए मकान के पास वाले मकानों के बाहर से कुंडी लगा देते है, जिससे जाग होने पर पड़ोसी बचाने नहीं आ सके। इस प्रकार चोरी की वारदात को अंजाम देकर जंगल के रास्ते से वापस चले जाते है।

लूट का माल बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 2 सोने की चैन, 3 सोने की अंगूठी, सोने की नथ, सोने की रखड़ी, 2 सोने की आड, 2 सोने का मंगलसूत्र, 60 सोने के मंगलसूत्र के मोती, सोने की झुमकी, सोने की बालिया, मोती मंगलसूत्र, सोने का बाजु, 4 जोड़ी चांदी के पायल, 2 चांदी के कडा बरामद किया है।

इस कार्रवाई में निंबाहेड़ा सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार, चित्तौड़गढ़ साइबर सेल कांस्टेबल रामावतार और कनेरा थाना आसूचना अधिकारी कांस्टेबल हेमराज की विशेष भूमिका रही।