चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलिया में अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में 5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट अति वशिष्ठ अतिथि थे।
उन्होंने नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सीसी रोड उदयराम गाडरी के मकान से लाभचंद अहीर के मकान तक, सेगवा से सेमलिया तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन एवं सामूदायिक भवन सेमलिया, समुदायिक भवन जाफर खेड़ा, जाफर खेड़ा से मुख्य सड़क तक निर्माण, राजीव गांधी सेवा केन्द्र से बाई पास तक सड़क निर्माण, ओपन होल एवं कमरा निर्माण बाबा रामदेव मंदिर के पास भंडारिया, डीएमएफटी मद से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेगवा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण, खेल स्टेडियम सेगवा का शिलान्यास किया
राज्यमंत्री ने कहा है की मेरा संकल्प है कि चित्तौड़गढ़ को विकास कार्यों में सबसे ऊपर लाना है यह विधानसभा क्षेत्र शिक्षा चिकित्सा सड़क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं में अव्वल रहे इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम काम हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और विकास के मॉडल की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार रिपीट हो उसके लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाए।
नवरतन जीनगर ने बताया कि ऋतुराज सिंह शक्तावत ओछड़ी, पार्षद शैलेंद्र सिंह शक्तावत, पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, युवा नेता विक्रम जाट, इकाई अध्यक्ष गोपाल सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच सूरजमल भांबी पूर्व उपसरपंच हीरालाल गाडरी, समाजसेवी भूरालाल अहीर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कन्हैया लाल अहीर, समाजसेवी नरवर सिंह, युवा इकाई अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गाडरी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गाडरी, वार्ड पंच नाथू गाडरी, सहकारी पूर्व वार्ड पंच शंभू लाल गाडरी, समिति सदस्य पप्पू लाल अहीर, दिनेश कुमार जटिया, कैलाश अहीर, पूर्व वार्ड पंच गोपाल मोड़, हाथ से हाथ जोड़ो समन्वयक महेंद्र शर्मा, पिंटू गाडरी, शोभालाल गाडरी, भेरूदास सेमलिया, सीताराम अहीर, अविनाश जाट, कानजी जाट, गोपाल शर्मा, शंभुलाल गाडरी, दिनेश जटिया, सूरजमल भांभी, नाथूलाल गाडरी, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार जांगिड़ एवं समस्त ग्रामवासी सेमलिया उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.