जिला स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट संपन्न:सीनियर वर्ग में नगरी की टीम ने जीता खिताब, तीन ट्रॉफी की अपने नाम

बस्सी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग छात्र छात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुंबड़िया में संपन्न हुई। जिसमें नगरी के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। सीनियर वर्ग में नगरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर छात्र छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए तीन ट्रॉफी पर कब्जा किया।

अतिथितियों ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश ओझा ने बताया कि शानदार प्रदर्शन के बदौलत 17 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की टीमों में अपना स्थान बनाया। यह खिलाड़ी 14 नवंबर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर,कोटा, टोंक और पाली में अपना प्रदर्शन करेंगे। सभी खिलाड़ियों के नगरी पहुंचने पर टीम कोच टीम प्रभारी और सभी खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भजु लाल रेगर स्टाफ के साथियों और ग्राम वासियों ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए अग्रिम प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।