पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ ब्लॉक के 41 आदर्श व 36 उत्कृष्ट विद्यालयों में सत्र पर्यन्त विद्यालय की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन व उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किये जाएंगे। इस संबंध में सीबीईओ गोविन्द प्रसाद बंसल ने आदेश जारी कर संबंधित संस्था प्रधानों को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 22 फरवरी को राउमावि थड़ौली, कोलाड़ा व गंगवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 23 फरवरी को राउमावि बपूई, लाखनपुर व मोरण में, 24 को बोरदा, उदगांव व मित्रपुरा में, 25 को दतुली, कुशलपुरा व झनून में, 26 को गोतोड़ , पीपल्दा व जस्टाना में, 1 मार्च को राउमावि कोडयाई, मामडोली व राउप्रावि सुन्दरपुर में, 2 को राउमावि बागडौली, निमोद राठौद व बड़ागांव सरवर में, 3 को पीपलवाड़ा, हथडोली व हिंदुपुरा में, 4 को जोलन्दा, खिरनी व भाड़ौती में, 5 को गंभीरा, शेषा व भूखा में, 8 मार्च को राउमावि बिच्छीदोना, मकसुदनपुरा, मलारना स्टेशन व सांकड़ा, 9 को तारणपुर, मलारना चौड़, निमोद व करेल में तथा 10 मार्च को राउमावि बहतेड़, मलारना डूंगर व बौंली में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में 12 मार्च को राप्रावि इस्लाम पुरा, राउप्रावि बासड़ा बनेसिंह, रवासा, गूगड़ोद व डूँगरी में, 15 को मझेवला, कोटड़ा, मानपुर, बालिका उप्रावि मित्रपुरा व पुरा पनेसिंह, 16 को कुआगाँव, थड़ी, घाटा नैनवाड़ी व पीपल्दा में, 17 को बालिका उप्रावि कोडयाई, पूनेता, लाडोता, बालिका उप्रावि बागडौली, कराडी व हरसोता में कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार 18 मार्च को राउप्रावि वी बहनोली, बासड़ा नदी, गोगल्या थडा, महेश्वरा व ढाणी खिरनी, 19 मार्च को बड़ागांव भडकोली, भारजा नदी, दिवाड़ा, बाढ़ बरियारा, नई कॉलोनी बहतेड़ व सांगरवासा में, 20 मार्च को दोनायचा, कोथाली, चक बिलोली, रघुवंती व अनियाला में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.