जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन:राउमावि पालावाला जाटान एवं राज सम्राट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दूदू रही विजेता

चाकसू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चाकसू कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकसू के खेल मैदान में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद खो-खो प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। समापन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राधेश्याम मीणा ने विजेता टीम को बधाई दी गई। उपविजेता टीम को निराश नहीं होने की बात कहते हुए अगली बार नंबर वन पर आने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता के संयोजक एवं नोडल प्रभारी रामलाल मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्र वर्ग में 38 टीमें एवं 19 वर्षीय छात्र वर्ग में 21 टीमों सहित कुल 59 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 17 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलावाला जाटान एवं विजय सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल जयपुर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालावाला जाटान की टीम विजेता रही।

19 वर्षीय छात्र वर्ग में राज सम्राट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दूदू एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू के बीच जबरदस्त कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें राज सम्राट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दूदू की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 10 नवंबर से 13 नवंबर तक निर्विवाद रूप से संपन्न होने पर प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्ति पर आए शारीरिक शिक्षकों की कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्ण निर्णय के लिए आभार जताकर सभी को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए एवं अनुशासन पूर्ण खेल खेलने के लिए धन्यवाद प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मोहम्मद शकील, राम किशोर कुम्हार, राधा मोहन शर्मा, अनवर अली खान, रामबाबू गुप्ता, हुकुमचंद निराला, जितेंद्र राव, नरेंद्र कुमार सिसोदिया, दिनेश कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार, रामकुमार यादव, चित्र गुप्त नारोलिया, राहुल चौधरी, दिनेश कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, सहित शारीरिक शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...