प्रशिक्षण:58 गांवों के 115 युवाओं वॉलंटियर्स ने प्रशिक्षण लिया

चौमू9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • वॉलंटियर्स को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया

जालसू राज्य सरकार के राजीव गांधी युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने एवं सरकारी योजनाओं का आमजन द्वारा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मंगलवार को ब्लॉक जालसू में पंचायत समिति सभागार में राजीव गांधी युवा वॉलंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 18 ग्राम पंचायतों के लगभग 58 गांवों के 115 युवा वॉलंटियर्स ने प्रशिक्षण में भाग लिया। यह कार्यक्रम ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय जालसू के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ सुरज्ञान डिडेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रशांत शर्मा थे। इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को अधिक से अधिक कैसे पहुंचाया जा सकता है।

इसकी विस्तृत जानकारी विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों द्वारा दी गई। जिसमें पंचायत समिति से अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचंद्र मीणा, सहायक विकास अधिकारी विष्णु बालानी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नीरज शर्मा एवं सांख्यिकी निरीक्षक गणेश राम ऐचरा, कनिष्ठ सहायक अशोक वर्मा शामिल थे। इनके अलावा राजीव गांधी युवा मित्र कमलेश कुमार सेपट, मुकेश कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय नेहरू युवा कोर सदस्य रामचंद्र जांगिड़, चंद्र शेखर सहित अनेक युवा उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जालसू डॉ. डिडेल ने सभी वॉलंटियर्स को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं वंचित व पात्र व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण के उपरांत वॉलंटियर्स सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सरकार एवं आमजन के बीच सेतु का कार्य करेंगे एवं अधिक से अधिक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करने में सक्षम होंगे।

खबरें और भी हैं...