कालाडेरा थाना पुलिस ने घिनोई गांव में ATM तोड़ने के मामले में फरार चल रहे एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने करीब 1 महीने पहले गांव में ATM को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।
कालाडेरा थाना प्रभारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि 27 जून 2022 की रात में घिनोई गांव में दूध डेयरी के पास लगे एचडीएफसी बैंक के ATM में बदमाशों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि ATM में लगा सायरन बजने की वजह से बदमाश मौके से फरार हो गए थे, जिससे करीब 18 लाख रुपए की नकदी बच गई थी। वहीं, इस ATM तोड़ने के प्रयास में फरार चल रहे तीसरे आरोपी गोविंदराम उर्फ गोमाराम मीणा (27) पुत्र बद्रीनारायण मीणा निवासी मीणा की ढाणी बरना कालाडेरा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रामलाल उर्फ रामू और राकेश उर्फ राका को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनभर गांव और शहर में घूमकर ATM की रेकी करते और रात के समय ATM लूटने की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। वहीं, बदमाश ATM के बाहर लगे CCTV कैमरों में पहले तोड़फोड़ करते थे। इसके बाद लोहे के सरिए से ATM को तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन सायरन बजने की वजह से ATM में रखी लाखों रुपए की नकदी बच गई थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.