चौमूं के सामोद थाना इलाके में स्टेट हाईवे पर रविवार को चीथवाड़ी मोड़ के पास सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। वहीं हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर वापस हरियाणा लौट रहे थे।
पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एक हरियाणा नंबर की क्रेटा गाड़ी ने राहगीर को टक्कर मारी और बाद में बेकाबू होकर हाईवे के किनारे खेत में जाकर पलट गई। हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर राहगीर ने प्राथमिक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मोहनलाल जाट (50) पुत्र गुलाराम जाट निवासी चीथवाड़ी के रूप में हुई है। कार में सवार घायलों को चौमूं के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बांसा टोल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट हाईवे पर बैरिकेट्स नहीं होने की वजह से चीथवाड़ी मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं। इसको लेकर कई बार टोल प्रशासन को अवगत करवाया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने कहा कि हाईवे पर आवारा पशुओं की वजह से भी हादसे होते रहते हैं। टोल प्रशासन केवल टोल वसूली करने में जुटा है। व्यवस्थाओं को लेकर कोई सुधार नहीं किया जा रहा। सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी पूजा पूनिया ने ग्रामीणों से समझाइश करके मामले को शांत करवाया।
इनपुट- जेपी डागर चीथवाड़ी
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.