हिंगोनिया शिक्षा को बढ़ावा देने में अभिभावक अपना अहम योगदान दें। वर्तमान समय में शिक्षा की बहुत ज्यादा जरूरत है, इसलिए अभिभावक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें। यह बात बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आला का बास में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल ने कही। कार्यक्रम के दौरान 54 विभिन्न क्षेत्रों में अपना वर्चस्व कायम करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को आकर्षित किया।
इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी जोबनेर रामेश्वर चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोबनेर नन्द सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास शर्मा, प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल सेवदा,पूर्व सरपंच नन्द लाल घासल, रामलाल नेटवाल,पीईओ रजनी शर्मा,शिक्षाविद शिप्रा दुबे,चरण सिंह, अनिता चौधरी, निर्मला चौधरी,आशा शर्मा, आरती वर्मा, गीगा राम मीणा मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.