पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत:हाड़ौता चौराहे पर हादसा, पिकअप पलटने से हाईवे पर लगा जाम

चौमूं5 महीने पहले
हाड़ौता चौराहे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

जयपुर-सीकर हाईवे पर प्रमुख कटों के पास बेरिकेड्स का अभाव हादसे हो रहे हैं। हाड़ौता चौराहे पर गुरुवार शाम फिर एक बार दर्दनाक हादसा सामने आया। एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के दौरान पिकअप के सड़क पर पलटने और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान नांगल भरड़ा निवासी मुकेश सेरावत के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक बाइक पर सवार होकर अपने घर से चौमूं किसी काम से आ रहा था। वहीं, सब्जियों से भरी पिकअप तेज रफ्तार में जयपुर से सीकर की ओर जा रही थी।

रास्ते में हाड़ौता चौराहे के समीप पिकअप ने अनियंत्रित होकर मुकेश की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई पिकअप तेज रफ्तार में सड़क पर जा पलटी। इस दौरान पिकअप ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जप्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। चौराहे पर बुधवार को भी कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल हो गए थे।