रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार:युवकों से 20 लाख रुपए लेकर हो गया फरार, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

चौमूं5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आरोपी मनीष कुमार शर्मा ने युवकों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 से 20 लाख रुपए हड़प लिए। - Dainik Bhaskar
आरोपी मनीष कुमार शर्मा ने युवकों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 से 20 लाख रुपए हड़प लिए।

चौमूं उपखंड क्षेत्र की रेनवाल थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देशन में एएसपी दूदू दिनेश कुमार शर्मा और जोबनेर डीवाईएसपी मुकेश चौधरी के सुपरविजन में रेनवाल थाना पुलिस ने रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 से 20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरवरी 2021 में बाजियों का बास गांव निवासी मुकेश कुमार जाट ने मामला दर्ज कराया था। उसने बताया था कि आरोपी मनीष कुमार शर्मा ने उससे और उसके साथियों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 से 20 लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद आरोपी ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई, तो वह अपने मूल निवास बहादुरगढ़ में अपने मकान को बेचकर फरार चल रहा था। पुलिस ने तलाश की तो आरोपी के नोएडा में किसी कंपनी में काम करने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।