सारांश कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालक छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार:महिला का हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाने का आरोप

चौमूं6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चौमूं में पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सारांश कोचिंग सेंटर के निदेशक को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
चौमूं में पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सारांश कोचिंग सेंटर के निदेशक को गिरफ्तार किया है।

चौमूं में पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सारांश कोचिंग सेंटर के निदेशक को गिरफ्तार किया है। आरोपी कालाडेरा थाना इलाके के नयाबास गांव का रहने वाला है। जो शहर के भोजलावा रोड पर सारांश कोचिंग संस्था के नाम से कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाता है।

थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि शहर निवासी एक महिला ने 30 नवंबर को सारांश कोचिंग संस्था के निदेशक शंकर लाल जाट (40) के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि 28 नवंबर की शाम को वह और उसकी बहन घर पर बैठी थी। उसी दौरान उनके घर के बाहर गाड़ी का हॉर्न बजा रहा था। जब उसकी बहन गेट पर गई और शंकरलाल से हॉर्न बंद करने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज करते हुए उसकी बहन का हाथ पकड़ कर गाड़ी में बैठाने लगा। इस पर उन्होंने हल्ला मचाया तो वह मौके से भाग गया। दूसरे दिन रात को 8 बजे फिर आया और घर के दरवाजे को जोर जोर से बजाने लगा। डर के मारे उन लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसने उसके घर का शीशा तोड़ दिया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी शंकर लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया।