कालाडेरा थाना इलाके के जालसू ग्राम में बुधवार की शाम ढाबा संचालक के साथ लूट की नहीं दरअसल ठगी की वारदात हुई थी। जहां ढाबा संचालक ठगों की जालसाजी में आकर सोने और रुपयों को दोगुना करने के झांसे में आ गया और अपने साथ 3 लाख रुपए की ठगी करा बैठा। पुलिस ने गुरुवार को दिनभर ढाबा संचालक से दिनभर जो पूछताछ की। उसके बाद वास्तविक तथ्य निकल कर सामने आए। इधर लूट की वारदात के बाद कालाडेरा थाना पुलिस रात भर नाकाबंदी कराकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए जूझती रही।
कालाडेरा थानाधिकारी हरबान सिंह ने बताया कि जालसू ग्राम में बस स्टैंड के पास जगदंबा नॉन वेज ढाबा के संचालक अशोक कुमार मीणा ने थाने को सूचित किया था कि पंजाब नंबर की कार में सवार तीन लोगों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने 3 लाख रुपए छीन कर ले गए। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवा दी। वहीं, पीड़ित के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले, लेकिन लूट की वारदात सामने नहीं आई। गुरुवार सुबह पुलिस ने अशोक कुमार से मामले में पूरी जानकारी जुटाई। जहां अशोक कुमार ने खुद के साथ ठगी की वारदात होना स्वीकार किया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर और 20 नवंबर को पंजाब नंबरों की गाड़ी में सवार होकर 3 लोग उसके पास आए और उसके यहां खाना खाया। बातचीत के दौरान उन्होंने रकम को डबल करने और सोना दिलाने की बात कही। अशोक कुमार उनकी बातों में आ गया। बुधवार को वह 3 लाख एक बैग में डालकर उसके ढाबे पर आ गया। यहां आरोपी उसके ढाबे पर आए। जहां कार में सवार एक व्यक्ति ने बैग में रखा सोना और रुपया बताया। जिस पर अशोक कुमार को उन पर विश्वास हो गया और उन्हें 3 लाख रुपयों से भरा बैग दे दिया। ठंगों ने वारदात को अंजाम देते हुए उसे कागज से भरा हुआ एक बैग थमा दिया और चले गए। उनके जाने के बाद अशोक कुमार ने बैग संभाला तो उसमें कागज की रद्दी भरी हुई मिली, जिसे देखकर अशोक कुमार को ठगी का अहसास हुआ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.