कालवाड़ झोटवाड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांचवा के राजीव गांधी भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर्स को झोटवाड़ा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल सामोता, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी गोवर्धनलाल देवत व दिनकर शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक नवल किशोर शर्मा ने जेंडर समानता एवं नारी सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने समाज में पुरुष के बराबर नारी का महत्व बताते हुए कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। महिलाएं भारतीय समाज की आधार स्तंभ है। नारी के बिना समाज की कल्पना भी करना असंभव है। इस अवसर पर भवानी सिंह शेखावत, रामनिवास सेपट सहित टीचर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.