जाहोता कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार प्रधानाचार्य अनिल शर्मा के सानिध्य में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि भामाशाह राधेश्याम मेहता थे। अध्यक्षता स्थानीय सरपंच श्याम प्रताप सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि जालसू प्रधान हरदेव यादव, जालसू सीबीओ भोजराज शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनीष बिदावत, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य अनेक सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह शेखावत, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य अनीता देवी, भामाशाह भगवान सहाय छिपा, नांगल पुरोहितान सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल, उपसरपंच मंगलचंद बागड़ा सहित आदि लोग थे। वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भामाशाह राधेश्याम मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए मेहनत करनी चाहिए ताकि अपनी मंजिल पा सके। यह शिक्षा का युग है इस शिक्षा के युग में जो पड़ेगा वह आगे बढ़ेगा। विशिष्ट अतिथि जालसू प्रधान हरदेव यादव ने संबोधन में कहा कि शिक्षक ही समाज का दर्पण होता है, क्योंकि बच्चों को शिक्षा देकर समाज के प्रति जागरूक करता है। पूर्व प्रधानाचार्य अनेक सिंह यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को अध्यापक जैसी शिक्षा देगा वैसे ही ढलते जायेगे, इसलिए शिक्षक को विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.