प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की कवायद अब तेज हो गई है। सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां देने पर मंथन किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी को बेहद करीब से जानने वालों की माने तो जल्द ही जिला और ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों की घोषणा होनी है, जिनकी सूची पार्टी मुख्यालय को भेज दी गई है। वर्तमान में चौमूं विधानसभा क्षेत्र में नगर मंडल सहित पूर्व और पश्चिम ब्लॉक के तौर पर कमेटियां गठित हैं, जिसके माध्यम से कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने में जुटे रहते हैं।
कांग्रेस पार्टी के उदयपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वीकृत प्रस्तावों पर अमल किया गया तो इस बार प्रदेश भर की विधानसभाओं के साथ चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 2 ब्लॉक और 11 मंडलों का गठन किया जाएगा। इन 11 मंडलों में चौमूं विधानसभा क्षेत्र की बड़ी पंचायतों के नाम से जाना जाएगा। इनमें गोविंदगढ़ पंचायत के नाम से गोविंदगढ़ मंडल, मोरीजा पंचायत के नाम से मोरीजा मंडल, कालाडेरा पंचायत के नाम से कालाडेरा मंडल होंगे।
जानकारों का मानना है कि इस कवायद से पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा और उसकी कार्य क्षमता का सही सदुपयोग होगा। कई मर्तबा लंबे समय तक पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिल पाने से उनमें निराशा का भाव पैदा हो जाता था। इस कदम के बाद उनको उचित मंच और प्रतिनिधित्व मिलेगा, जिससे पार्टी ग्रामीण इलाकों में मजबूत होकर उभरेगी। हालांकि यह कवायद जिला और ब्लॉक कमेटियों के गठन के तुरंत बाद ही होगी। फिर भी इस ओर एक ठोस कदम बढ़ाने से पार्टी के जनाधार के मजबूत होने की प्रबल संभावना है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.