डीजल खत्म होने पर चोरी की कार छोड़कर फरार:जयपुर से चुराई थी बोलेरो, रेनवाल इलाके के हरनाथपुरा में लावारिस मिली

चौमूं2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जयपुर से चुराई गई कार में डीजल खत्म होने पर चोर किशनगढ़ रेनवाल इलाके के हरनाथपुरा में लावारिस छोड़कर फरार हो गए। - Dainik Bhaskar
जयपुर से चुराई गई कार में डीजल खत्म होने पर चोर किशनगढ़ रेनवाल इलाके के हरनाथपुरा में लावारिस छोड़कर फरार हो गए।

चोरों ने जयपुर के करधनी थाना इलाके से बोलेरो कार चुराई और डीजल खत्म होने पर रेनवाल थाना इलाके के हरनाथपुरा गांव में छोड़कर फरार हो गए। सोमवार देर रात गश्त के दौरान लावारिस हालात में खड़ी बोलेरो कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

रेनवाल थाने के हेड कॉन्स्टेबल अमरसिंह मीणा ने लावारिस हालत में खड़ी बोलेरो कार की जांच की तो जांच में सामने आया कि यह बोलेरो कार जयपुर के करधनी थाना इलाके से 18 जनवरी 2023 को देर रात चोरी हो गई थी। इसके बाद चोरों ने रेनवाल के हरनाथपुरा इलाके में बोलेरो कार का डीजल खत्म होने पर लावारिस हालात में छोड़कर फरार हो गए। जहां देर रात पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी कार को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि 2 दिन से यह लावारिस बोलेरो कार इसी जगह पर खड़ी थी।

पुलिस ने बताया कि यह बोलेरो कार श्रीगोविंद विहार कॉलोनी, गोविंदपुरा, थाना करधनी जयपुर से 18 जनवरी को चोरी होना पाया गया। इस कार की चोरी का मामला करधनी थाने में दर्ज है। बोलेरो कार की मालिक सुमन देवी पत्नी देवकरण गुर्जर ने करधनी थाने में रात के समय घर के बाहर से कार चोरी होने का मामला दर्ज करवा रखा है। सूचना के बाद करधनी थाना पुलिस रेनवाल थाने पहुंची और रेनवाल पुलिस ने करधनी थाना पुलिस को कार सुपुर्द कर दी है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश करने में जुटी हुई है।

प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि चोरों ने जयपुर के करधनी थाना इलाके से बोलेरो कार चुराने के बाद उसकी नंबर प्लेट बदलकर फरार हो गए। बोलेरो कार का डीजल खत्म होने के बाद लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। हालांकि अब चोरों की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा होगा कि आखिर इस बोलेरो कार से चोरों ने कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।