किशनगढ़-रेनवाल शहर में अब जल्द 4.50 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। तहसील के पास करीब 13 बीघा जमीन राजकीय महाविद्यालय के लिए स्वीकृत की गई थी, वहीं दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग उक्त भवन का निर्माण कराएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने व वर्क आर्डर जारी के बाद ठेकेदार ने जमीन पर काम शुरू करने से पहले गोदाम व मजदूरों के लिए अस्थायी आवास बनाए जा रहे है। एईएन मुकेश रणवा ने बताया कि बासड़ी रोड पर तहसील के पास जल्द भवन के निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाएगा। दो मंजिला भवन के निर्माण का काम एक साल में पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि इसी सत्र में शहर में नवीन राजकीय महाविद्यालय प्रारंभ हुआ है। फिलहाल महाविद्यालय शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक विंग में संचालित है। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष कला वर्ग शुरू की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.