ग्रेटर नगर निगम के मेयर चुनाव का काउंटडाउन शुरू:1 निर्दलीय पार्षद ने जॉइन की बीजेपी, MLA अशोक लाहोटी ने दिलाई सदस्यता

चौमूं7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विधायक अशोक लाहोटी ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर निर्दलीय पार्षद जय वशिष्ठ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। - Dainik Bhaskar
विधायक अशोक लाहोटी ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर निर्दलीय पार्षद जय वशिष्ठ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के मेयर पद को लेकर होने वाले चुनाव का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। गुरुवार (10 नवंबर) को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी के पार्षद होटल चौमूं पैलेस से निकलकर मतदान के लिए जयपुर पहुंचेंगे। इससे पहले बीजेपी की बाड़ाबंदी में पार्षदों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार को एक निर्दलीय पार्षद जय वशिष्ठ भी बीजेपी की बाड़ाबंदी में शामिल हुए और बीजेपी की सदस्यता ली। विधायक अशोक लाहोटी ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर निर्दलीय पार्षद जय वशिष्ठ को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

पार्षद जय वशिष्ठ के बीजेपी जॉइन करने के बाद विधायक कालीचरण सर्राफ, अशोक लाहोटी रामलाल शर्मा, नरपत सिंह राजवी, सांसद रामचरण बोहरा सहित अन्य नेताओं ने होटल में मौजूद पार्षदों को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया। साथ ही पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया। बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि यह पार्टी का एक प्रशिक्षण शिविर है, जिसमें पार्षदों को मतदान की बारीकियों से अवगत कराया गया। बीजेपी की ओर से अब कुल 93 पार्षदों के होटल में होने का दावा किया जा रहा है। अशोक लाहोटी और रामलाल शर्मा ने 101 वोटों से बीजेपी की रश्मि सैनी को मेयर बनाने का दावा किया है।