चौमूं के पंचायत समिति गोविंदगढ़ में मंगलवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक प्रधान रामस्वरूप यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सामोद क्षेत्र में जनसमस्याओं का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य महेश यादव ने सड़क, पानी, बिजली से जुड़े मुद्दे उठाते हुए जल्द समाधान की मांग की।
रामस्वरूप यादव ने सामोद घाटा रोड से बांसा रोड तक और बांसा रोड से सुल्तानपुरा रोड तक के रास्ते को PWD विभाग से डामरीकरण करवाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित कराया। वहीं सामोद रेगर मोहल्ले की टंकी में पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं होने से इससे होने वाली जल आपूर्ति पूरी नहीं हो रही है, जबकि बंदोल में जलदाय विभाग से 2 बोरिंग हुए 4 महीने से अधिक हो गए। इन बोरिंगों में जल्द बिजली कनेक्शन करवाकर चालू करवाने का प्रस्ताव लिखवाया। ग्राम सामोद में रडा की ढाणी वार्ड 15, चौढाणी की ढाणी बांसा रोड, पूरणकला और डेहरा रोड पर स्थित सभी ढाणियों में पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम सामोद में मुख्य बस स्टैंड और खिलाड़ियों वाली कोठी पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग कर प्रस्ताव लिया। बंदोल सार्वजनिक भूमि के मामले में ग्राम पंचायत सामोद की ओर से कोर्ट में वाद दायर नहीं करने पर विकास अधिकारी से मांग की गई कि इस मामले में पंचायत को नोटिस जारी कर जवाब मांगे।
सामोद घाटा रोड मालियों की ढाणी में 2017, 18 में हुए सिंगल फेस बोरिंग में बिजली कनेक्शन करवाने, वार्ड नं 15 के निवासियों को राशन लेने के लिए 2 किलोमीटर आना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए उसी वार्ड में राशन बांटने की व्यवस्था के लिए खाद्य विभाग में प्रस्ताव भेजने सहित सामोद गांव वार्ड 4 नदी वाले हनुमान जी वाली रोड पर फैली गंदगी को साफ करवाने का मामला उठाते हुए प्रस्ताव लिया। इस दौरान विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा, सहायक लेखा अधिकारी गिरधर यादव, बिजली विभाग के एक्सईएन पुष्पेंद्र सिंह, गोविंदगढ़ सहायक अभियंता मुकेश, उप तहसीलदार रामजी लाल मीणा सहित अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.