प्रदेश में चल रही पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण बसों में भारी भीड़ उमड़ रही है। भयंकर गर्मी के बावजूद परीक्षार्थी बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं। वे जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।
रोडवेज बसों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण परीक्षार्थी निजी वाहनों में बैठकर ही सफर कर रहे हैं। निजी बस, टेंपो व मिनी बसों में जगह नहीं होने के कारण परीक्षार्थी बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है, लेकिन जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। अभी 2 दिन पहले ही सीकर के पलसाना में पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा देने जा रहे हैं बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी, जो कि सामोद इलाके के नांगल-भरड़ा गांव के निवासी थे।
इसके बावजूद भी चौमूं के एनएच 52 पर कितनी लापरवाही वाली तस्वीर देखने को मिल रही हैं। निजी वाहनों की छतों पर बैठकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नही जीप, ऑटो के लटककर परीक्षार्थी यात्रा कर रहे हैं। पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.