चौमूं शहर के भोजलावा रोड स्थित कच्चे बंधे के पास बनने वाले बिजली ग्रिड का काम पिछले 5 साल से अटका था। लेकिन अब बिजली निगम को जेडीए प्रशासन ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा जारी किया है। अब उम्मीद है कि जल्द ही 33 केवी सब स्टेशन का काम शुरू किया जाएगा, जिससे लोगों को बिजली कटौती और ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।
चौमूं विद्युत निगम एचटीएम के AEN पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि साल 2017 में जेडीए में बिजली ग्रिड बनाने के लिए 2500 वर्ग मीटर जमीन आवंटित करने के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन काफी दिनों से अतिक्रमण की वजह से जेडीए पट्टा नहीं मिल पा रहा था। अब प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए ने 2500 वर्ग मीटर में 33 केवी सब स्टेशन बनाने के लिए जगह आवंटित की और पट्टा जारी किया है। अब 33 केवी सब स्टेशन बनने से चौमूं शहर में होने वाली बिजली कटौती और ट्रिपिंग से लोगों को निजात मिलेगी। अभी वीर हनुमानजी रोड पर भी 33 केवी सब स्टेशन बनाने के लिए जमीन आवंटित करवाने के लिए जेडीए को फाइल लगाई हुई है। उसका भी पट्टा जल्दी ही मिलने की संभावना है, जिसके बाद जल्द ही बिजली ग्रिड बनाने की प्रकिया शुरू कर 33 केवी सब स्टेशन बनाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.