चौमूं शहर में देर रात कृषि उपज मंडी की पुरानी दुकानों में रखे कबाड़ व कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकानों के पास सो रहे कचरा बीनने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से दुकानों में रखा कबाड़ जलकर राख हो गया। लोगों की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
आग लगने की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी। गनीमत रही फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वरना आग भीषण रूप ले सकती थी। इन दुकानों के पास कचरा बीनने वाले लोगों के साथ छोटे बच्चे भी सो रहे थे। आग लगने पर लोगों ने अपने बच्चों के साथ भागकर जान बचाई।
अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि बस स्टैंड स्थित कृषि उपज मंडी की पुरानी दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकानों में रखा कबाड़ जलकर राख हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.