राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से चौमूं विधानसभा में चल रही 7 दिवसीय भारत जोड़ो ग्राम यात्रा में बुधवार को लोगों ने नंगे पांव शामिल होकर पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाया। पदयात्रा इटावा भोपजी से अनंतपुरा, चिमनपुरा, लोहरवाड़ा, बलखन, मलिकपुर होती हुई गोविंदगढ़ होकर सिंगोद खुर्द पहुंची। जहां यात्रा का ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर जबरदस्त स्वागत किया। इस मौके पर एक जनसभा का आयोजन हुआ। जहां राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री एवं वंशावली बोर्ड अध्यक्ष राम सिंह राव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रो. सीबी यादव की पहल पर प्रारंभ हुई भारत जोड़ो ग्राम यात्रा पूरे देश में एक नई प्रकार की अलख जगा रही है।
यात्रा का शुभारंभ छात्रा पूजा चौधरी एवं सुरक्षा चौहान द्वारा फ्लैग मार्च से हुई। आनंतपुरा में भारत जोड़ो ग्राम यात्रा के संयोजक प्रो. सी.बी.यादव, डॉ. हनुमान बराला, डॉ. हनुमान गोरा, डॉ. जे.पी. सैनी, कैलाश राज सैनी, स्टेट कोऑर्डिनेटर कमल सेन, एआईसीसी पर्यवेक्षक श्याम पुरोहित, अनिल मूढ, पीसीसी पर्यवेक्षक अनिल बुरड़क, विकास बुडानिया आदि का जबरदस्त स्वागत किया गया एवं ग्राम चौपाल को इनके द्वारा संबोधित किया गया। डॉ. हनुमान बराला व हनुमान गोरा ने यहां ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत के वातावरण के विरुद्ध आम जनता को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा। ग्राम मलिकपुर में सरपंच प्रतिनिधि नंच्छू यादव, एन.सी. पारीक, बिहारी लाल पारीक, गुरुजी अर्जुन जांगिड़, दिनेश यादव आदि के नेतृत्व में यात्रा का जबरदस्त स्वागत हुआ तथा ग्राम चौपाल को वक्ताओं ने संबोधित किया। गोविंदगढ़ में भारत जोड़ो ग्राम यात्रा एक बड़ी जनसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में तब्दील हो गई।
यात्रा संयोजक प्रो. सी.बी.यादव ने कहा कि अंग्रेजों ने भी नफरत एवं भय को लोगों में पैदा करके समाज को बांटकर भारत को गुलाम बनाया था एवं आज पुनः विभाजनकारी ताकते बहुराष्ट्रीय कंपनियों के का साथ लेकर इसी नफरत एवं भय के द्वारा समाज को बांट कर देश की जनता को मानसिक रूप से गुलाम बना चुकी है एवं लोकतंत्र एवं संविधान का अस्तित्व लगभग खत्म कर चुकी है। इसके लिए हमें गांधीजी के रास्ते पर चलते हुए सत्य ,अहिंसा, प्रेम एवं सद्भाव से नफरत एवं भय के वातावरण को दूर करना है।
जनसभा को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, मालीराम यादव , बाबूलाल सिंगोदिया, प्रह्लाद पुजारी, गौरी शंकर कुमावत, श्याम सुंदर शर्मा, सुरेश बुनकर, पीडी यादव आदि ने भी संबोधित किया। भगवान सहाय सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो ग्राम यात्रा को सभी को मिलकर सफल बनाना है। चौमूं की यह यात्रा पूरे देश में एक नई अलग को जगाएगी। गोविंदगढ़ की इस जनसभा में फर्स्ट स्टेप इंटरनेशनल स्कूल की विद्यार्थियों ने गांधी केंद्रित सामाजिक सद्भाव का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। भारत जोड़ो यात्रा कराते गोविंदगढ़ से नागौर की छात्रा रेणु नायक द्वारा सलामी के साथ प्रारंभ होकर हुई। इस पदयात्रा में विमल कुमार यादव, सोहन यादव, राकेश शर्मा, सुरेंद्र बोचल्या, उत्सव यादव, विकास शर्मा, विजय मीणा, रजत गोठवाल, योगेश जांगिड़ सहित सैकड़ों पदयात्री उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.