वन विभाग ने पकड़ा गीली लकड़ियों से भरा ट्रक:अजमेर से जा रहा था अलवर, ड्राइवर को पकड़कर जोबनेर पुलिस को सौंपा

चौमूं5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
वन विभाग की टीम ने ट्रक को रुकवाया और तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो उसमें गीली लकड़ियां भरी मिली। - Dainik Bhaskar
वन विभाग की टीम ने ट्रक को रुकवाया और तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो उसमें गीली लकड़ियां भरी मिली।

चौमूं उपखंड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गीली लकड़ियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। टीम ने ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में लिया, जिसको जोबनेर थाना पुलिस को सौंप दिया। पिछले एक महीने में वन विभाग की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है, जिससे माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी राधेश्याम रेगर ने बताया कि वन विभाग की स्पेशल टीम ने पचकोडिया ग्राम पंचायत में क्षेत्र में गीली लकड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ा और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर अशोक कुमार जाट निवासी रामजीपुरा थाना रेनवाल ने बताया कि वह रूपनगढ़ (अजमेर) से गीली लकड़ियों से भरकर भिवाड़ी (अलवर) जा रहा था। ट्रक तिरपाल से ढंका था। शक होने पर टीम ने ट्रक को रुकवाया और तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो उसमें गीली लकड़ियां भरी मिली। इस पर ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को जोबनेर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।