आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत:आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही युवती की मौत

चौमू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के रामकुई पचार खेत में काम कर रही एक 19 वर्षीय युवती पर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। कालवाड़ थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि रामकुई पचार में खेत में काम कर रही शिमला 19 पुत्री हनुमान सहाय माली निवासी बालापुरा की ढाणी फागी आकाशीय बिजली गिरने से गम्भीर रूप से झुलस गई। सूचना मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को हाथोज स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। घटना बुधवार को शाम 4 बजे की है।

युवती खेत में मूंगफली की फसल में गोज कर रही थी। इसी दौरान बारिश शुरू होते ही शिमला पेड़ के नीचे आकर खड़ी हो गई। अचानक जोरदार धमाके के साथ पेड़ पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से खेजड़ी का पेड़ फट गया और छिलके तक उतर गए। गौरतलब है कि अभी दो दिन पूर्व ही आमेर, भरतपुर व कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग झुलस गए थे। बिजली गिरने से फट गया पेड़, बच गई मांखेत मालिक दिनेश यादव बिजली गिरी उस समय खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ बिजली गिरी। जिस खेत में बिजली गिरी उसमें खेजड़ी का पेड़ पूरी तरह फट गया।