रेनवाल कस्बे के बीएसएनएल ऑफिस को चोरों ने 10 दिन में दूसरी बार निशाना बनाया। चोर मंगलवार रात ऑफिस से लाखों रुपए का कॉपर वायर, बैट्री और डीजल चुराकर फरार हो गए। इससे किशनगढ़ रेनवाल तहसील क्षेत्र के करीब एक दर्जन अधिक गावों में मोबाइल और लैंडलाइन सेवाओं के साथ-साथ ब्रॉडबेंड सेवाएं भी बाधित हो गई। इससे मोबाइल यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कर्मचारी बुधवार सुबह ऑफिस पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची रेनवाल थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई। 17 अक्टूबर को भी चोरों ने बीएसएनएल ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम देकर करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चुराया था। इस घटना की पुलिस पूरी तरह जांच भी नहीं कर पाई थी कि एक बार फिर मंगलवार रात्रि में वारदात को अंजाम दिया।
सब डिविजनल इंजीनियर नरेश कुमार धाकड़ ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के पीछे किसी मेकेनिकल माइंड के व्यक्ति का हाथ है, जिसने अपनी जान हथेली में रखकर बिजली के तारों के बीच से 150 एमएम मोटाई की 10 मीटर लम्बी 2 कॉपर वायर, 250 एमएम मोटाई की 15 मीटर लम्बी 4 कॉपर वायर, जनरेटर की 2 बड़ी बैट्री और 80 लीटर डीजल सहित अन्य कई कीमती सामान चुराकर मौके से फरार हो गए। इससे पहले 17 अक्टूबर ढाई क्विंटल कॉपर वायर चुराया था।
उपभोक्ता हुए परेशान
बीएसएनएल कार्यालय में हुई चोरी की घटना के बाद किशनगढ़ रेनवाल तहसील क्षेत्र के करीब एक दर्जन अधिक गावों में मोबाइल और लैंडलाइन सेवाओं के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सेवाएं भी बाधित हो गई। इससे मोबाइल यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही ब्रॉडबैंड सेवाएं भी बाधित होने से बैंकों, सरकारी और गैर सरकारी ऑफिसों के कामकाज भी प्रभावित हुए।
उधर, रेनवाल थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ऑफिस बिना किसी गार्ड और सीसीटीवी के संचालित है। नजदीक ही लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.