हाईवे पर नीलगाय से टकराई तेज रफ्तार कार:कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, एयरबैग खुलने से बच गया ड्राइवर

चौमूं6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नीलगाय से टक्कर के कारण कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि एयरबैग खुलने से ड्राइवर बच गया। - Dainik Bhaskar
नीलगाय से टक्कर के कारण कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि एयरबैग खुलने से ड्राइवर बच गया।

चौमूं में शनिवार को जयपुर-सीकर हाईवे पर तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कार के एयरबैग खुलने से ड्राइवर बाल-बाल बच गया। इस दौरान नीलगाय के पैर भी बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिससे सड़क पर खून फैल गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर का सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे में नीलगाय के पैर जख्मी हो गए और सड़क पर खून फैल गया। हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने नीलगाय को सड़क के बीच से हटाया।
हादसे में नीलगाय के पैर जख्मी हो गए और सड़क पर खून फैल गया। हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने नीलगाय को सड़क के बीच से हटाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंजाब निवासी सुनील कुमार (32) अपनी स्विफ्ट कार में जयपुर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में सामोद स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए चले गए। सामोद मंदिर से लौटते समय जयपुर-सीकर हाईवे पर वीर हनुमान पुलिया के पास सड़क पर अचानक नीलगाय आई गई और उनकी कार तेज रफ्तार में होने के कारण उससे टकरा गई। नीलगाय से टक्कर से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुलने और सीट बेल्ट लगा होने के कारण सुनील को खरोंच तक नहीं आई। इस दौरान हाईवे पेट्रोलिंग की रेस्क्यू गाड़ी भी कुछ ही दूरी पर थी। उन्होंने तत्काल कार ड्राइवर को संभाला तो सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान कार की टक्कर से घायल नीलगाय के पैर जख्मी हो गए, जिसे सड़क पर एक तरफ हटाकर उसका इलाज किया।