चौमूं थाना पुलिस सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने हाईवे पर दर्जनों वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। शनिवार देर रात को भी बदमाशों ने सबसे पहले सीकर के श्रीमाधोपुर से कार लूटी और बाद में इस कार में सवार होकर चौमूं इलाके में उदयपुरिया के पास बाइक सवार 2 युवकों पर रॉड सरिए से मारपीट कर मोबाइल और नगदी छीन ली और मौके से फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में करीब चोरी डकैती की 8 वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 6 मोबाइल, एक बाइक, एक कार बरामद की है। वारदात के दौरान काम में ली गई एक कार भी बरामद की है। आरोपियों ने 2 दिन पहले रींगस इलाके से एक बाइक लूटी। उसके बाद कई जगह हाईवे पर मोबाइल और स्कूटी छीनने की वारदातों को अंजाम दिया। इतना ही नहीं हरमाड़ा इलाके में एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाकर उसे भी पैसे नहीं दिए और पेट्रोल डालने का नोजल भी ले गए। श्रीमाधोपुर में कार लूटने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हाथों में सरिया लेकर कार ड्राइवर को जमकर पीटा और फिर चाबी से गाड़ी स्टार्ट कर कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने नितेश कुमार उर्फ काल (20) पुत्र राजेंद्र कुमावत निवासी आसपुरा अजीतगढ़, महिपाल मान (19) पुत्र बनवारी लाल जाट निवासी डोला की ढाणी गढ़ टकनेत अजीतगढ़, विकास वर्मा (20) पुत्र जगदीश वर्मा निवासी सुरानी अजीतगढ़, संजू मरोडिया (20) पुत्र राजू मरोडिया निवासी ग्राम सुरानी अजीतगढ़, प्रवीण उर्फ सिद्धार्थ कुमावत (19) पुत्र मातादीन कुमावत निवासी आसपुरा अजीतगढ़, विनोद कुमार उर्फ विन्नू (19) पुत्र सुंडाराम दूण निवासी रामपुरा थाना थोई जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.