चांदराना जीरोताखुर्द में ग्रामीणों के सहयोग से तलाई वाले बालाजी मंदिर पर बुधवार को संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सुबह कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं की भीड़ उमड़ी। कथा आयोजक देव दुर्गादास महाराज के सानिध्य में लोगों ने कलश पूजन कराया। पूजन के बाद गाजेबाजे के साथ कलश व शोभायात्रा रवाना हुई। लोगों ने शोभायात्रा में बढ़चढ़कर भाग लिया। जगह जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। गांव में मुख्य मार्गों से होती हुई कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंची। सामूहिक मंगल आरती के बाद कथा का शुभारंभ हुआ। पं.अशोकाचार्य ने पहले दिन की कथा में श्रीराम कथा का महात्म्य सुनाया। कथा रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा होगी।
गुरुवार 8 दिसंबर को कथा समापन पर पूर्णाहुति व भंडारा होगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोपालसिंह राजावत, राजेन्द्रसिंह राजावत, सरपंच रामजीलाल सैनी, सैनी समाज देहात अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, पूर्व जलग्रहण अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, राजेन्द्र शर्मा, रामकरण बैरवा, जगदीश नारायण सैन, लड्डूसिंह गुर्जर, रघुवीरसिंह गुर्जर, प्रहलादसिंह, कैलाश मीना, भरतलाल मीना, नरसी सैनी, सत्यनारायण महावर, रंगलाल सैनी, पूरण मीना, नंदलाल महावर, रामप्रसाद सैनी, कुलदीपसिंह, तेजराम महावर, मोतीलाल सैनी, वार्ड पंच प्रकाश मीना, छोटेलाल सैनी, योगेन्द्रसिंह, नवल सैन, मनोज शर्मा, सुरेश सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.