प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई शहीद की पुण्यतिथि:मंत्री खाचरियावास और सीएम सलाहकार ने किया सैनिकों का सम्मान

चौमूं7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शहर के मोरीजा रोड स्थित चौमूं बाग में शनिवार को शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। - Dainik Bhaskar
शहर के मोरीजा रोड स्थित चौमूं बाग में शनिवार को शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।

शहर के मोरीजा रोड स्थित चौमूं बाग में शनिवार को शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता रुक्क्षमणी कुमारी ने अपने पति शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि पर सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सीएम के सलाहकार निरंजन आर्य ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सीएम सलाहकार निरंजन आर्य ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सीएम सलाहकार निरंजन आर्य ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

मंत्री खाचरियावास ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सैनिकों और वीरांगनाओं के प्रति रुक्क्षमणी कुमारी के समर्पण भाव को सराहा। उन्होंने कहा कि हम सब का सबसे बड़ा धर्म तिरंगा है। हम सबका एक संकल्प होना चाहिए कि हम सैनिकों का सम्मान करें। हमें देश और धर्म की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। जो लोग वोट के खातिर धर्म के नाम पर टकराव पैदा करने की कोशिश करते हैं। वे लोग कभी देश का भला नहीं कर सकते।

इस दौरान पूर्व नौसेनाध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं, सीएम के सलाहकार निरंजन आर्य ने भी प्रेरणा दिवस पर शहीद मेजर आदित्य सिंह को श्रद्धांजलि देते देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। कार्यक्रम में पधारे तमाम लोगों का रुक्क्षमणी कुमारी ने आभार जताया।